विधायक मटेरा व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
यासर शाह का जन्म उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में 15 जून 1977 को हुआ। यासर शाह के पिता स्वर्ग़िये डॉक्टर वकार अहमद शाह जी उत्तर प्रदेश सरकार में २ बार कैबिनेट मिनिस्टर रहे तथा उनकी माँ श्रीमती रुबाब सैय्यदा लोकसभा सांसद तथा ज़िला पंचायत अध्यक्ष रहीं।
यासर शाह जी की बहन श्रीमती अलवीरा शाह पेशे से डॉक्टर हैं और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में डॉक्टर वकार हार्ट सेंटर के नाम से अस्पताल चलाती हैं।
यासर शाह की पत्नी का नाम श्रीमती मारिया शाह है तथा उनके 2 बेटियाँ आबिया शाह और आन्या शाह और 1 पुत्र अयात शाह हैं।
राजनीतिक परिवार में जन्मे यासर शाह ने एम.बी.ए की डिग्री हासिल करने के बाद राजनीतिक जीवन में कदम रखा और सन 2005 में ज़िला पंचायत सदस्य चुने गए